रेखा के जन्म दिन १० अक्टूबर पर जन्मदिन के मुबारक बाद के साथ -
डॉ.लाल रत्नाकर कहानी की दुनिया में नाना प्रकार के चरित्र चित्रित किये जाते है जिससे कहानी के विविध रूप हमें दिखाई देते है उसी में से उमराव जान की कहानी भी है जिसका फ़िल्मी करन मुज्जफ्फर अली साहब ने किया है, जिसमे रेखा ने उमराव जान का किरदार अदा की है - Oct 10, 12:29 am नहीं खींची जा सकी कोई दूसरी रेखा बताएं जिन लोगों को अवध की कला और संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं होती है, उन्हें फिल्म उमराव जान देखने की नसीहत दी जाती है। वजह है कि जिस खूबसूरती से रेखा ने उमराव जान का किरदार निभाकर अवध की तहजीब और संस्कृति की नजीर पेश की है वह दूसरों के लिए मिसाल बन गई। कभी-कभी कोई फनकार फसानों को भी हकीकत की शक्ल दे देता है। रेखा ने यही काम 'उमराव जान' के साथ किया है। अब इसके बाद तो कोई चाहकर भी यह नहीं चाहता कि कोई इसे फसाना कहे। फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली फरमाते हैं कि जबउमराव जान पर फिल्म बनाने की योजना बनी तो मेरे दिमाग में दो ही कलाकार थे, एक स्मिता पाटिल और दूसरी रेखा। काफी दिनों तक उमराव जान के कैरेक्टर को ध्यान में रखकर सोचने के बाद सिर्फ रेखा का ही नाम जेहन में ...