आपरेशन सिंदूर का सच क्या है ?
भारत और पाकिस्तान के मध्य आतंकवादी और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जो कार्यवाही हुई उसको लेकर जो सारी कार्यवाही हुई उसे आपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसी को जानने के लिए gork ai से पूछा आपरेशन सिंदूर का सच क्या है ? जो उत्तर आया यथावत यहाँ डाला जा रहा है - आपरेशन सिंदूर का सच क्या है ? आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ढांचे पर किए गए एक सैन्य अभियान का कोडनेम था। यह अभियान 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। इस अभियान का नाम "सिंदूर" इसलिए चुना गया, क्योंकि यह पहलगाम हमले में विधवा हुई महिलाओं के दुख और सम्मान की रक्षा के प्रतीक के रूप में देखा गया, क्योंकि सिंदूर हिंदू परंपरा में विवाहित महिलाओं का प्रतीक है।[](https://www.nytimes.com/2025/05/07/world/asia/india-operation-sindoor-name.html)[](https://shop.ssbcrack.com/blogs/blog/what-is-operation-sind...